18 कैरट सोने से बना ये टॉयलेट पहले न्यूयॉर्क के संग्रहालय में प्रदर्शित किया गया गया था. 18 कैरेट सोने से बना टॉयलेट ऑक्सफोर्डशायर के ब्लेनहेम पैलेस से तड़के चोरी हो गया.थेम्स वैली पुलिस के मुताबिक एक गैंग ऑक्सफोर्डशायर में स्थित इस पैलेस में घुसा और इस कलाकृति को चुरा लिया. सोने का ये टॉयलेट इटली के एक कलाकार मौरिजियो कैटेलन की रचना थी. ये उस एक प्रदर्शनी का हिस्सा था जो गुरुवार को खुली थी. ये टॉयलेट इस्तेमाल में था और दर्शकों को इसे इस्तेमाल करने के लिए बुलाया गया था. अभी तक ये टॉयलेट नहीं मिला है लेकिन एक 66 साल के एक व्यक्ति को इस मामले में गिरफ़्तार किया गया है
सोने का टॉयलेट हुआ चोरी.. एक गिरफ़्तार